मेरठ- शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘मिशन शक्ति’ को कार्यान्वित करने तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
से अधिकाधिक छात्राओं को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चंद ने किया। शिविर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा महिला कल्याण की विविध योजनाओं से छात्राओं को परिचित कराने के लिए महिला कल्याण विभाग से नेहा त्यागी, महिला कल्याण अधिकारी तथा अरुणोदय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अनुभूति चौहान उपस्थित रहीं। नेहा त्यागी ने छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभ तथा उसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी छात्राओं व प्राध्यापकों को महिला सुरक्षा की शपथ दिलाई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चंद ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया और पात्र छात्राओं से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अधिकाधिक आवेदन करने के लिए कहा। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा. लता कुमार ने किया तथा छात्राओं को योजना की विस्तार से जानकारी दी और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कभी भी सम्पर्क करने के लिए कहा। अरुणोदय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अनुभूति चौहान ने छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी। अरुणोदय संस्था से डॉक्टर राजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे। शिविर में लगभग १५० छात्राओं ने प्रतिभागिता की और अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सुधा रानी सिंह डीलिट, डॉ. उषा साहनी एवम् डॉ. ज्योति चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।