मेरठ- मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ में शुक्रवार को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान संस्थान की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने एक मार्गदर्शक के रुप में समस्त छात्र छात्राओं को नई राह दिखाई। सेमिनार का विषय “भविष्य निर्माण में युवाओं की मनोदृष्टि की भूमिका” रहा। डॉ. उर्मिला मोरल ने बताया कि जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा आपके सकारात्मक व्यवहार से ही सशक्त होता है। जीवन में जितना जरूरी अपने सपनों को पूरा करना है उतना ही खुश रहना भी है। सफल जीवन का फार्मूला बताते हुए उन्होंने कहा कि 3एफ फैमिली, फेथ व फ्यूचर, 3एस स्माइल, साइलेंस, सोसाइटी,3 एच हेल्थ, हैप्पीनेस एवं हॉबीज को अपने जीवन में उतारते हुए अगर हम आगे बढ़ेंगे तो कभी मात नहीं खाएंगे। विद्यार्थी जीवन को सफल बनाने के लिए मूल मंत्र देते हुए उन्होंने समय की उपयोगिता व संचालन की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। इसी के साथ आपके सकारात्मक व्यवहार पर भोजन का भी काफी प्रभाव पड़ता है, स्वास्थ्य की दृष्टि से भोजन किस समय, कितनी मात्रा में और कैसा खाना चाहिए यह भी ध्यान रखने योग्य बात है। सेमिनार में निदेशक विकास कुमार, डीन एकता सिंधु, समस्त पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर सहित समस्त छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा तलवार ने किया।