जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री स्वः निधि योजना की समीक्षा
मेरठ- बचत भवन में प्रधानमंत्री स्वः निधि योजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि रेहडी व पटरी लगाने वालों को योजना का लाभ दिलाया जाये। उन्होने गत माह हुयी बैठक में अनुपस्थित बैंक के प्रतिनिधियों की आज बचत भवन में आहूत बैठक में उन्हें निर्देषित किया कि वह एक सप्ताह के अंदर योजनान्तर्गत ऋणों को स्वीकृत कर उसका भुगतान आवेदक को करे। उनके संज्ञान में आया कि जनपद में 31 दिसम्बर 2020 तक 9983 लोगो को योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया है।
एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वः निधि योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी व महत्वपूर्ण योजनाओं में से है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत रेहडी लगाने वालो को रू0 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाता है तथा अगर वह समय से ऋण का भुगतान करते है तो उन्हें ब्याज पर 07 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। उन्होने कहा कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत बनाने की दषा में एक सकारात्मक कदम है।
इस अवसर पर एचडीएफसी, साउथ इंडियन बैंक सहित अन्य बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।