जिला पंचायत वार्ड 13 के नानू गाँव मे अनिल चौधरी दबथुवा (भाजपा नेता) के पहुँचने पर सभी ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा ने सर्वधर्म सर्व जाति के लोगो के बीच पहुँच कर अपनी पार्टी की नीति और कार्य बताये और मोदी व योगी के सब का साथ सब का विकास नारे का सार लोगो को बताया ।
अनिल चौधरी दबथुवा ने कहा के आज भाजपा की देश की व प्रदेश की सरकार दिन रात अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान की योजनये बना रही है और समाज के लिए नासूर बन चुके गुंडे बदमाशो के खात्मे के लिये प्रतिबद्ध है ।
अनिल चौधरी ने सभी क्षेत्रवशियो को विस्वाश दिलाया के वो हमेशा उनके साथ खड़े रहेगे।
इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा , संजय सिसोदिया , जमील त्यागी , सचिन पंघाल , पुष्पेंद्र , हिमनाशु त्यागी , मुंशी जी , इमरान त्यागी , समसुद्दीन , यूसुफ , इस्तकर , मनोज , यामीन , शकील त्यागी,मुस्तफा आदि ग्रामीण मौजूद रहे