मेरठ- श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर भारतीय मन की शाश्वत प्रेरणा है इसके लिए श्री राम भक्तों ने 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया अतीत के 76 संघर्षों में 4 लाख से अधिक राम भक्तों ने बलिदान दिया भारत सरकार ने 5 फरवरी 2020 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से न्यास का गठन कर अधिग्रहित 70 एकड़ भूमि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सौंप दी तदोपरांत 25 मार्च 2020 को श्री राम लला तिरपाल के मंदिर से अपने अस्थाई नवीन काष्ठ में विराजमान हुए। सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के पावन सानिध्य में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का सूत्रपात किया अब श्री राम भगवान का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है जिसमें श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण को लेकर समर्पण का आवाहन किया जा रहा है इसी समर्पण भाव से दिन मंगलवार को स्वयंसेवक दुष्यंत रोहटा ने रोहटा रोड पर नंद नगर की गगन विहार बस्ती में घर घर जाकर पत्रक वितरित किए और राम मंदिर निर्माण में समर्पण का आह्वान किया दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है विद्यार्थी, वानप्रस्थ, सन्यासी, भिक्षु इत्यादि को जीवन यापन हेतु संसाधन उपलब्ध कराना मंदिर तीर्थों में धर्मशाला तथा अन्य समाज उपयोगी स्थानों का निर्माण कराना सहयोग करना समाज के श्री मंतो का शाश्वत स्वभाव रहा है इसी प्राचीन परंपरा के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज से सात्विक दान का आग्रह किया जा रहा है स्वयंसेवक दुष्यंत रोहटा ने घर घर जाकर यथाशक्ति योगदान कर पुण्य के भागीदार बनने का आह्वान किया।