शामली- सामाजिक अधिकारिता शिविर निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह विकास खण्ड परिसर में दिव्यांगजनो को सरकार द्वारा कार्यक्रम मिशन के तहत पात्र व्यक्तियों को शामली ब्लॉक् में शिविर लगाकर बैशाखियों,ट्राईसायिकले,कृतिम अंगों का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि शामली विधायक तेजेन्द्र निवाल, अतिथि सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल लाकड़ा चौहान रहे। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन0जी0ओ0 अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल भी कार्यक्रम में टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम सभागार में आयोजित दिव्यांगजनो की उपस्थिति में किया गया।दिव्यांगजन विभाग,विकास खण्ड अधिकारी में मौजूद रहे।शामली विधायक तेजेन्द्र निवाल ने कहा कि दिव्यांगजनो की सेवा सबसे परोपकार का कार्य है।सरकार दिव्यागो के लिये योजनाएं लागू करने में अग्रसर है।ख़ुशी की बात है हम आज इनको उपकरण भेट कर रहे है।विकलांग व्यक्ति योजनाओ के फार्म भरे आगामी माह में शिविर निरतंर लगते रहेगे।सभी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सोसायटी टीम कार्यकर्ता सूर्यकांतजी सचिव,इरशाद अहमद नगर सयोंजक, सारिक मन्ना माजरा,देवेंद्र सैनी थानाभवन,विशाल पवार उपकरण वितरण कार्य मे सेवा के साथ उपस्थित होकर सहभगिता निभाई। सहायक आयुक्त अंशुल लाकड़ा चौहान ने सोसायटी अध्य्क्ष को आभार प्रकट किया।टीम के साथ मिलकर कार्य रखने हेतु चर्चा भी की गई।
previous post