छात्र-छात्राओं ने प्रकृति के रंग थीम पर सीखी फोटोग्राफी
मेरठ मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की थीम “प्रकृति के रंग” रही। इस दौरान बीजेएमसी प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रकृति के मनमोहक दृश्यों को कैद करना सिखाया गया यह कार्यशाला दो चरणों में विभाजित की गई। पहले चरण में यह बताया गया कि रचनात्मक तरीके से फोटो किस प्रकार खींची जा सकती है साथ ही फोटो खींचते समय हमें किन नियमों का पालन करना चाहिए। फोटोग्राफी करने के लिए न सिर्फ एक कैमरा चाहिए बल्कि अपने मन के विचारों को दृश्य में उतारना भी फोटो खींचने की कला का उदाहरण है। दूसरे चरण में समस्त छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में मौजूद प्रकृति से जुड़े दृश्यों को कैद करने का अधिन्यास दिया गया जिसके बाद सभी ने फूल, पत्ती, पेड़, आसमान, घास, टहनी आदि का चित्रात्मक प्रदर्शन किया। प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने समस्त छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रकृति की विशेषताएं बताई व बधाई दी साथ ही निदेशक विकास कुमार व डीन एकता सिंधु भी मौजूद रहे। कार्यशाला का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रेरणा तलवार व प्रवक्ता दिव्या उपाध्याय के दिशा निर्देशन में किया गया।