सांसद राजेंद्र अग्रवाल के फैबइंडिया में 25 सांसदों के अंतर्गत नाम आने पर मारवाड़ी भोज के सभागार में उनको पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।आज दक्षिण विंधान सभा मंडल अध्यक्षयो के साथ सह भोज कार्यक्रम मैं महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, राज कुमार सोनकर, दक्षिण विधानसभा के मंडल अध्यक्ष राम कुमार चौबे,प्रदीप कपूर ,दीपक वर्मा, मनीष प्रजापति, रूप किशोर, शर्मा प्रेमपाल सिंह, अंकुर कुशवाहा, नितिन आदि उपस्थित रहे।
previous post