मेरठ- भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय का उदघाटन संघ के संरक्षक नीरज मित्तल के द्बारा फीता काटकर किया गया और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी सरूरपुर खुर्द ने संघ को गरीब,मजदूर,किसान,जवान,बेरोजगार युवाओं का एक मजबूत स्तम्भ बताया और मतदाताओं को राजनीति की रीढ व लोकतंत्र की नींव बताया और संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर अपने विचार रखे और मतदाताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करने की अपील की और किसी ऐसे उम्मीदवार को मतदान न करने का संकल्प लिया जो मतदाताओं को शराब और धन का लालच देकर वोट देने के लिये प्रेरित करते है ऐसे प्रत्याशियों से दूर रहने और ईमानदार, जनसेवा के लिये सर्मपित उम्मीदवार को जीत दिलाने की शपथ ली इस दौरान संघ के महासचिव वैध सुरेश कुमार ,आजाद मलिक,उपाध्यक्ष अमृत कुमार जी,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक और सैकड़ों की संख्या मे दबथुवा,बहादरपुर,बबकपुर,सरूरपुर खुर्द के ग्रामीण मौजूद रहे और मास्टर योगेश शर्मा ,पंकज शर्मा,मधु शर्मा,भास्कर त्यागी ,त्रषिपाल ठाकुर,संजीव बालियान जी आदि उपस्थित रहे।
previous post