मेरठ-कासमपुर में कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी के निवास स्थान पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुरेश लोधी ने की एवं संचालन कासमपुर व्यापार संघ के महामंत्री पिंटू सिंह के द्वारा किया गया बैठक में केशव बस्ती पर सभी प्रमुख स्वयंसेवक मौजूद रहे मुख्य वक्ता के रूप में गौरव रस्तोगी रहे जिन्होंने भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर तक जाकर दान प्राप्त करने की नीति तैयार और अभियान प्रमुख सुरेश लोधी,ललित लाखवान, कृष्ण मोहन को जिम्मेदारी दी गई इस दौरान भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने कहा भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुत्व की आस्था को देखते हुए निर्माण में घर घर से दान प्राप्त किया जाएगा जिससे पूरी दुनिया में समरसता का संदेश पहुंचेगा इस दौरान मुख्य रूप से हंसराज गुंजन श्यामसुंदर गोयल मोहनलाल कदम चुन्नीलाल संजय चतुर्वेदी माया प्रकाश राम रतन प्रेमलाल रामधारी राहुल लोधी बंटी सज्जन लोधी सुनील कुमार बॉबी यादव राजेश लोधी बब्बल पिंटू पांडे नत्थू लाल सूरज विनोद आदि लोग उपस्थित रहे
previous post