मेरठ। जिले के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रविवार सुबह एक बंदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद हड़कंप मच गया। बैरक के पीछे बने शौचालय की छत पर रखी पानी की टंकी के सहारे चादर से बंदी का शव लटका मिला। जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भिजवा दिया गया। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
जिला जेल प्रशासन के अनुसार, लखीपुर लिसाड़ीगेट निवासी साजिद (26 वर्ष) पुत्र यूसुफ दहेज हत्या के मामले में 24 सितंबर को अस्थाई जेल में आया था। 22 अक्टूबर को साजिद को मुख्य जेल शिफ्ट कर दिया गया। यहां वह बैरक नम्बर एक में बंद था। जेल प्रशासन ने बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने बताया की बंदी की आत्म हत्या के मामले में जांच बैठा दी गई है। रिपोर्ट आने पर ही कोई कार्यवाही की जाएगी।