मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

प्रसपा लोहिया वाहिनी ने जीतु नागपाल,शैंकी वर्मा,अज्जू पंडित और जीशान अहमद के नेतृत्व में मेरठ जनपद के पैठ व्यापारियों के साथ मिलकर पैठ न लगने के विरोध में मेरठ जिलाधिकारी के यहां एक धरना प्रदर्शन किया।जिसमें मांग की गई कि राखी का त्योहार नजदीक है और शनिवार रविवार को लोकडाउन के कारण व्यापारी अपना सामान नही बेच पाएंग,इसी कारण इस शनिवार रविवार लॉक डाउन न लगाया जाए। मेरठ जनपद में हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर लगभग सभी के व्यापार खोल दिए गए हैं तो गरीब व्यापारियों के साथ सरकार और प्रशांसन द्वारा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है इनको भी पैठ लगाए जाने के आदेश जारी किए जाएं।प्रदेश प्रवक्ता शैंकी वर्मा ने बताया मेरठ जनपद में लगभग 25000 पैठ व्यापारी हैं,जिससे 100000 लोगों का जीवन यापन होता है पिछले 5 महीने से इन लोगों ने ₹1 का भी व्यापार नहीं किया तो इस प्रकार यह लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैं यदि इन लोगों का व्यापार प्रारंभ नहीं किया गया तो यह लोग आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मेरठ जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि बड़े उद्योगों से ध्यान हटाकर, थोड़ा ध्यान गरीब व्यापारियों पर भी लगाया जाए और इनकी पेठे लगवाए जाएं और पुलिस जो इन लोगों पर बिना वजह लाठी-डंडे बरसाती है उस पर अंकुश लगाया जाए। यदि कोई भी इन गरीब पैठ व्यापारियों का या ठेले वालों का उत्पीड़न करता है या इनके साथ दुर्व्यवहार करता है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इनकी पैठ लगाने के आदेश जारी किए जाएं।
 मौजूद रहे जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, जीतू नागपाल,शैंकी वर्मा,अभिषेक गुर्जर, जीशान अहमद, दीपक सिरोही ,सनी राठौर,ऋषि पाल, मनोज भाटी,स्नेहा विकास चौधरी, सुरेश पंडित जी,शुऐब, दीपक,विवेक बालियान आदि मौजूद रहे।

Related posts

महाराजा अग्रसैन जी की जयंति की पूर्व संध्या पर हवन

मेरठ की शिक्षिका ने नेट में पाई सफलता

Ankit Gupta

यूबीआई” यूनाइटेड बाय इंक द्वारा “सृजन संगम” कार्यक्रम का आयोजन

cradmin
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News