मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से नव वर्ष 2021 के प्रथम दिवस पर बेगम पुल चौराहे पर जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए गए। बड़े, छोटे बच्चों आदि को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इसके बाद क्लब के युवा सदस्यों ने चौराहे पर ही बैनर लेकर आमजन को “पर्यावरण संरक्षण” हेतु जागरुक किया। क्लब संस्थापक – सावन कन्नौजिया ने कहा कि हमें आज नववर्ष के प्रथम दिवस पर यह संकल्प लेने चाहिए कि हम अपनी प्रकृति रक्षा के लिए कार्य करेंगे, जैसे पानी को बचाएंगे, प्रदूषण नहीं फैलाएंगे, प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करेंगे, अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाएंगे उनकी रक्षा करेंगे, अपने आसपास को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे। क्योंकि आज यह समय की मांग है कि हम पर्यावरण को बचाएं और लोगों को इसके लिए जागरूक करें। अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
इस मौके पर सावन कन्नौजिया, प्रतीक शर्मा, सार्थक पाराशर, विधी कौशिक, नावेद सैफी, विशाल कनौजिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।