मेरठ- पुलवामा जम्मू कश्मीर में अदम्य साहस का परिचय देते हुये देश , उत्तर प्रदेश व मेरठ के वीर सपूत 44वीं राष्ट्रीय राईफल्स (मूल तैनाती 23 राजपूत रेजीमेन्ट) के हवलदार अनिल कुमार तोमर की शहादत 28 दिसम्बर 2020 को हुई। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज उनके ग्राम सिसौली जनपद मेरठ में पहुंचकर उनके परिवारजनो को सांत्वना दी व इस संबंध में पार्थिव शरीर के जनपद में आगमन उपरान्त की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण कर आवष्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को रू0 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
previous post