मेरठ दर्पण मेरठ- वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश जिला मेरठ के तत्वाधान में मेरठ महानगर अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल (महिला विंग) के नेतत्त्व में बढ़ती ठंड के मद्देनजर आज झुग्गी झोपड़ी में गरीब बच्चों को चाय एवम खाद्य सामग्री एवं बच्चों ,महिलाओं और बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरण का कार्यक्रम आयोजीत किया। स्वछता और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति परिवारों को जागरूक भी किया गया, असहाय बच्चों ने शिक्षा के कॉपी किताब की मांग भी की जल्द ही उनको शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की बात महानगर अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने रखी।इस कार्यक्रम में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में समाज सेविका श्रुति रस्तोगी , वैश्य समाज के पदाधिकारी शालिनी गोयल, डेजी गोयल, कविता गोयल ,वैश्य समाज महानगर अध्यक्ष अमित सिंघल, नितिन गोयल ,शौर्य गोयल, पुलकित गोयल आदि का विशेष योगदान रहा।