मेरठ नगरीय निकायों की अधिकारिता क्षेत्र को छोडकर जनपद के 39 मार्गों पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा के साईन बोर्ड रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग कर लगाये जायेंगे ताकि यह रात्रि में भी चमके। एसपी ट्रैफिक, आरटीओ व एनएचएआई के अधिकारी जनपद के 21 ब्लैक स्पाॅटों का निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करायेंगे। हिट एंड रन दुर्घटना के मामलों में पीडितो को शाीघ्र आर्थिक सहायता राषि उपलब्ध कराने व घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले नेक व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के निर्देष दिये गये। इस अवसर पर 9 एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बचत भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी प्रषासन राम चन्द्र ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के कार्यों की भी चर्चा की गयी। बैठक में एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एनएचएआई के आयुष चैधरी, बीएसए के प्रतिनिधि एस0के0 गिरी, सहायक अभियंता पीडब्लूडी महेष बालियान, अमित नागर, अमरजीत चिन्योटी, सुनील कुमार शर्मा, रोड सेफ्टी टेनर अमित तिवारी,आदि उपस्थित रहे।
next post