नोडल अधिकारी ने किया एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने मेडिकल कॉलेज में की कोरोना महामारी नियंत्रण के संबंध में बैठक
मेरठ- जनपद के नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने आज एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं को जांचा उन्होंने वहां कोविड वार्ड में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों व मृत्यु दर में कमी आई है लेकिन अभी सतर्कता व सावधानी अति आवश्यक है
नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने कहा कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए उन्हें बढ़िया इलाज ,भोजन व वातावरण उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए
उन्होंने वहां प्लाजमा थेरेपी से मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को भी देखा तथा सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग को भी देखा उनके संज्ञान में लाया गया कि गंभीर मरीजों के लिए वर्चुअल कंसल्टेशन भी की जाती है इसमें विशेषज्ञ अपनी राय देते हैं
इस अवसर पर जिलाधिकारी के बालाजी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन, प्रधानाचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे