जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय अनुमोदन समिति ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत किये 100.89 करोड रू0 के प्रस्ताव स्वीकृत
मेरठ – विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि यह योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी येाजनाओं में से एक है इसलिए इसको प्राथमिकता पर लेकर कार्य कराये जाये। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर 100.89 करोड रू0 के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये।
बैठक में विद्युत विभाग के 45.30 करोड रू0 के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये जिसमें स्मार्ट मीटर व एबीसी केबिल आदि के प्रस्ताव है, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 7.85 करोड रू0 के, बेसिक षिक्षा विभाग के 24.46 करोड रू0 के, जल निगम के 18.20 करोड रू0 के, स्वास्थ्य विभाग के 3.41 करोड रू0 के तथा व्यवसायिक शिक्षा के 1.67 करोड रू0 के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये।
स्वास्थ्य विभाग के स्वीकृत प्रस्तावों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र काॅल, अनूपनगर फाजलपुर, डुगरावाली, बराल परतापुर, कांषी, शोभापुर आदि के निर्माण व उपकेन्द्र जाहिदपुर को अर्बन पीएसी के रूप में उच्चीकरण करने का कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माछरा में आश्रय स्थल बनाने सहित विभिन्न प्रस्ताव स्वीकृत हुये। वहीं व्यवसायिक शिक्षा में आईटीआई सरधना, जल निगम के प्रस्तावों में विभिन्न पाईप वाटर सप्लाई के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये, बेसिक शिक्षा विभाग में स्मार्ट क्लास आदि के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, उप निदेषक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मौ0 तारिक, मेरठ दक्षिण विधायक प्रतिनिधि राजकुमार मांगलिक सहित सभी खंड विकास अधिकारी, ब्लाॅक प्रमुख व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।