वेटलैण्ड के पुर्नजीवन के लिए चिन्हांकन कर किया जायेगा विकसित-जिलाधिकारी
मेरठ – राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के क्रम में जनपद मेरठ सहित प्रदेश के सभी जनपदो में तालाबो, झीलो व वेटलैण्ड के पुर्नजीवन हेतु कार्ययोजना तैयार कर भेजने के निर्देश दिये गये है तथा प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किये गये वेटलैण्ड की कार्ययोजना बनाकर उसको विकसित करने के निर्देश भी दिये गये है। एनजीटी द्वारा वेटलैण्ड की सूचनायें निर्धारित प्रारूप 1 व 2 में तैयार कर भेजने के निर्देश दिये गये है।
यह जानकारी जिलाधिकारी के0 बालाजी ने विकास भवन सभागार में एनजीटी के आदेशो के क्रम के अनुपालन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के दौरान दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह एनजीटी के आदेशो के क्रम में वेटलैण्ड की सूचना निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वेटलैण्डो के चिन्हांकन के लिए अपर नगरायुक्त नगर निगम को मेरठ महानगर क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले वेटलैण्ड की कार्य योजना तैयार करने व परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को ग्रामीण क्षेत्रों में पडने वाले वेटलैण्ड की कार्य योजना तैयार करने तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नगर पंचायत क्षेत्रों में पडने वाले वेटलैण्ड की कार्य योजना तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।