कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुआ 31 जोडों का सामूहिक विवाह
मेरठ-जनपद में आज तीन स्थानों भगवती फार्म हाउस, गढ़ रोड़, नारायण ग्राण्ड फार्म, सिवाया एवं आर0एस0 फार्म, बड़ौत रोड़ पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। तीनों स्थानों पर क्रमशः भगवती फार्म हाउस, गढ़ रोड़ में कुल 13 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुयी जिसमें से 08 जोड़े हिन्दु समुदाय एवं 05 जोड़े मुस्लिम समुदाय के सम्मलित हुए, नारायण ग्राण्ड फार्म, सिवाया में कुल 09 जोड़ों की सामूहिक शादी सम्पन्न हुयी जिसमें 03 जोड़े हिन्दु् समुदाय एवं 06 जोड़े मुस्लिम समुदाय के सम्मिलत हुए तथा आर0एस0 फार्म, बड़ौत रोड़, मेरठ में कुल 09 जोड़ों की सामूहिक शादी सम्पन्न हुयी जिसमें से 08 जोड़े हिन्दु समुदाय एवं 01 जोड़ा मुस्लिम समुदाय का सम्मिलित हुआ।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत (19 जोड़े हिन्दु समुदाय के एवं 12 जोड़े मुस्लिम समुदाय के) कुल 31 जोड़ों की सामूहिक शादी हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा रीति रिवाज के अनुसार समाज में सर्व-धर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार प्रशासन की देख-रेख में, विशेष तौर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ा रू0 51000/- की धनराशि की दर से 31 जोड़ों पर कुल रुपये 15,81,000/- (पंद्रह लाख इक्यासी हजार रूपये मात्र) की धनराशि व्यय की गयी।
भगवती फार्म हाउस, गढ़ रोड़ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी, एवं विधायक मेरठ कैण्ट सत्य प्रकाश अग्रवाल उपस्थित हुए एवं वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप सामग्री का वितरण किया गया तथा समारोह स्थल पर जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मो0 मुश्ताक अहमद, जिला पिछड़ा वर्ग कल्यााण अधिकारी महेश कुमार कण्डवाल, उपजिलाधिकारी मवाना कमलेश गोयल, खण्ड विकास अधिकारी माछरा व खरखौदा उपस्थित हुए।
नारायण ग्राण्ड फार्म, सिवाया, जनपद मेरठ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख दौराला सचिन अहलावत उपस्थित हुए तथा वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप सामग्री का वितरण किया गया।
आर0एस0 फार्म, बड़ौत रोड़, मेरठ में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख, रोहटा, सरूरपुर, जानीखुर्द उपस्थित हुए तथा वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप सामग्री का वितरण किया गया।