जिलाधिकारी ने किया एनसीआर इन्स्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस का निरीक्षण
मेरठ – जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज नेशनल कैपिटल रीजन इन्स्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मरीजो को बेहतर उपचार, अच्छा भोजन व सुविधाएं मिलें यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होने कहा कि डाक्टर नियमित रूप से भर्ती मरीजो का चैकअप करे। उन्होने कोरोना की टेस्टिंग बढाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।
उन्होने मैनेजिंग डायरेक्टर के कक्ष में बैठक कर निर्देषित किया कि मरीजो को बेहतर उपचार, अच्छा भोजन व सुविधाएं मिलें यह सुनिष्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कोरोना की टेस्टिंग बढाने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि सभी लोग एक टीमवर्क के रूप में कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन, मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 अष्वनी शर्मा सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।