मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा में सरदार पटेल की पुण्य तिथि पर ’’पटेल एक व्यक्ति या व्यक्तित्व नहीं बल्कि एवं राष्ट्रीय संस्थान/धरोहर’’ विषय पर संगौष्ठी

सरदार पटेल जैसा विराट व्यक्तित्व उनके समकालीन पूरे विश्व मे कोई नहीं- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

आजाद भारत की भी 5़60 रिसायतो को एक तिरंगे के नीचे लाकर अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार पटेल करिश्माई व्यक्तित्व- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय

मेरठ-  दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में राष्ट्रीय एकता के प्रणेता, भारत रत्न, अखण्ड भारत के इकलौते निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य तिथि पर ’’पटेल एक व्यक्ति या व्यक्तित्व नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय संस्थान/धरोहर’’ विषय पर संगौष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्थान के अधिकारियों शिक्षको एंव छात्र-छात्राओ ने पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके भारत माँ के सच्चे सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। वेंक्टेश्वरा संस्थान के सरदार पटेल सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं सगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।
आयोजित संगौष्ठी को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आज की तो बात ही छोड दे, पटेल जैसा राष्ट्रवादी एवं विराट व्यक्तित्व वाला उनके समकालीन नेताओ में भी कोई नहीं था। 1947 में देश आजाद होने के बाद भी 560 से अधिक रियासतो मे बटे भारत को अकेले अपने दम पर ’’लौह पुरुष ने तिरंगे के नीचे लाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि आजाद भारत के पहले गृहमंत्री रहे लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल ने उस समय कश्मीर को छोडकर सभी रियासतो को तिरंगे के नीचे लाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। अकेले कश्मीर को ही तिरंगे के नीचे लाने में हमे 70 साल का समय लगा। इसी से सरदार पटेल की दृढता, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रहित में कडे साहसिक निर्णय लेने के विजन का पता चलता है। सरदार पटेल की पुण्य तिथि पर आयोजित संगौष्ठी को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, वरिष्ठ समाज शास्त्री एवं प्रबन्धन विभागाध्यक्ष डॉ0 एस0एन0 साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार अशुतोष दिक्षित, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश िंसह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, अरूण गोस्वामी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, अंजलि शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

राज्यमंत्री व विधायक ने झुग्गी बस्तियों में पहुचकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

मुजफ्फरनगर में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम, दो सुपर जोन और छह जोन में बंटा जिला.

प्रभातनगर शिव कांवड़ संघ द्वारा तिरंगा पुलाव का हुआ वितरण

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News