मेरठ- रोहटा रोड सैनिक विहार, जवाहर नगर, व तेज विहार कॉलोनी के पीछे आर्मी का क्षेत्र है जो इन कॉलोनियों से सटा हुआ है । इस सैन्य क्षेत्र में आर्मी पिछले कुछ दिनों से अपने प्रयोग हेतु और कुछ प्रतिष्ठान निर्माणाधीन कर रही है किसी सैन्य क्षेत्र के बीच तेज विहार, सैनिक विहार और जवाहर नगर कॉलोनी के नाले का पानी पिछले कुछ सालों से बराबर आ रहा है जो एक तालाब का रूप धारण कर चुका है जिससे आर्मी के अधिकारी बेहद परेशान हैं जलभराव की यह समस्या जैसे ही मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल तक पहुचीं तो उन्होंने नगर आयुक्त मेरठ मनीष बंसल व कैंट बोर्ड के अधिकारियों से निरीक्षण निर्धारित किया । समस्या के समाधान हेतु दिन सोमवार को 11:00 बजे मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, नगर आयुक्त मनीष बंसल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह, कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी, कर्नल जे एस यादव, कर्नल संदीप संतवेंकर, चीफ इंजीनियर यशवंत सिंह नगर निगम (निर्माण) कमांडिंग ऑफिसर इंजीनियर कोर, अधिशासी अभियंता नीना सिंह नगर निगम (निर्माण) , अवर अभियंता केंट बोर्ड पीयूष गौतम, अवर अभियंता राजपाल सिंह, जूनियर इंजीनियर, आदि विभागों के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया । कर्नल जे एस यादव ने बड़ी बारीकी से नगर आयुक्त मनीष बंसल व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल को जल भराव से हो रही समस्या के बारे में अवगत कराया। मौके पर विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने नगर आयुक्त से कहा कि आप सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए सिचाई विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए समस्या से निजात दिलवाए । इस पर नगर आयुक्त मनीष बंसल ने चीफ इंजीनियर यशवंत सिंह को निर्देश दिये कि आप बहुत जल्द एक संयुक्त कमेटी तैयार कर मौके का निरीक्षण करते हुए जांच रिपोर्ट तैयार करे जिसके बाद ये तय किया जायेगा कि नगर निगम मेरठ सैन्य विभाग को क्या क्या सहयोग प्रदान कर सकता है। इसके बाद विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, नगर आयुक्त मनीष बंसल, ने कर्नल जे एस यादव के साथ सैन्य गाड़ी में बैठकर जल भराव के चारो और निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, मंडल अध्यक्ष अमित तोमर, विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा, सर्वेश उपाध्याय, राजकुमार सिद्धार्थ, अनिल जैन, राकेश प्रधान, डिम्पल चौधरी, साहब सिंह, प्रमोद गोयल, राकेश माहेश्वरी, ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे।