मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठशिक्षा

’’राष्ट्रीय ऊजा संरक्षण दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में ’’उर्जा संरक्षण-जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार एवं ’’लघु नाटिका’’ का मंचन

उर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण के बल पन देश बनेगा विश्वगुरू – डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह

सौर उर्जा एवं प्राकृतिक उर्जा के संसाधनों के उपयोग से देश आत्मनिर्भरता की ओर-डा0 (प्रो0) बी0एन0सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक/पूर्व निदेशक राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान भारत सरकार

मेरठ दर्पण मेरठ-  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा संस्थान में ’’राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस’’ पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि यदि देश को आर्थिक महाशक्ति एवं पूर्णरूप से आत्म निर्भर बनाना है, तो हमें ’’उर्जा उत्पादन’’ के साथ-साथ ’’उर्जा संरक्षण’’की दिशा में लगातार काम करना होगा। इस अवसर पर इन्जीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने ’’उजा है,-जल है, तभी तो बेहतर कल है’’ विषय पर लघुनाटिका प्रस्तुत कर ’’उर्जा सरंक्षण’’ का संदेश दिया।
वैंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस’’ पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 गिरि ने कहा कि यदि भारत को आर्थिक महाशक्ति एवं पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनाना है तो हमें ’’एनर्जी सेव ईज एनर्जी एर्न’’ के सिद्वान्त पर कार्य करके उर्जा को बचाना होगा। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सौर उर्जा संरक्षण के पूर्व निदेशक डा0 बी0एन0 सिंह ने कहा कि उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के द्वारा उर्जा के प्राकृतिक सोत्र, एवं सौर उर्जा के उपयोग से देश हर दिन आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि साउथ अफ्रीका समेत कई अफ्रीकन एवं यूरोपियन देशों में आज जल संकट एवं उर्जा संकट पैदा हो गया है। यदि हम समय रहते नही चेते तो दो दशक बाद हमारे देश में भी हालात भयावह होगें। उन्होने उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलायी।
कार्यक्रम को सी0ई0ओ0 डॉ0 डी0एन0राव, परिसर निदेशक डा प्रभात श्रीवास्तव एवं रजिस्ट्रार अशुतोष दिक्षित ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ0 अलका सिंह, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, विश्वास त्यागी, राहुल हाण्डा, रविन्द्रनाथ यादव एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ0 अलका सिंह ने किया।

Related posts

बैंडबाजों के साथ निकली मेरठ में पौधों की बारात

Ankit Gupta

पुलिस के हत्थे चढ़ा बुलेट प्रेमी गैंग, चोरी कर ओएलएक्स पर बेच देता था मोटरसाइकिल

सब्जी विक्रेताओं को वैक्सीनेशन के लिये किया जागरूक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News