मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा में ’’विश्व मानवाधिकार दिवस’’ पर जागरुकता रैली एवं ’’शपथ ग्रहण समारोह’’

विश्व के प्रत्येक नागरिक के पास शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार- बस उन्हे पहचाने की जरुरत- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

 

मेरठ। आज दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा परिसर में ’’विश्व मानवाधिकार दिवस’’ पर आम आदमी के अधिकारो के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य एवं आम आदमी को वैधानिक रुप से मिले विभिन्न असीमित अधिकारो के लिए ’’जागरुकता रैली’’ का आयोजन किया गया। इसके अलावा उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ को ’’विश्व शान्ति, एकता एवं मानवता की शपथ भी दिलायी गयी।
विश्व मानवाधिकार दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’ध्यानचन्द खेल परिसर’’ में ’’जागरुकता रैली’’ एवं ’’शपथ समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर एवं ’’जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया।
विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित ’’जागरुकता रैली’’ एवं ’’विश्व शान्ति/एकता’’ के लिए ’’शपथ समारोह’’ को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसम्बर 1950 को ’धर्म, जाति, नस्लवाद, रंगभेद, शिक्षा, समानता, लिंगभेद आदि को लेकर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। आम जनमानस को संवैधानिक रुप से शिक्षा का अधिकार, निजी स्वतन्त्रता का अधिकार, समानता का अधिकार समेत दस हजार से अधिक शक्तिशाली अधिकार दिये गये है। जिससे विश्व का हर प्राणी एकसमान रुप से धर्म, नस्लवाद, जातिवाद, रंगभेद आदि से ऊपर उठकर सम्मानित रुप से जीवन जी सके, बस आम जनमानस को अपने अधिकारो के प्रति सजग होकर उसका सदुपयोग विश्व शान्ति, एकता एवं विश्व कल्याण के लिए करना होगा।
प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि पूरे विश्व में जहां-2 साक्षरता कम है, या नहीं है, वही पर मानवाधिकारो का सबसे ज्यादा हनन होता है। इसीलिए शिक्षा आपके अधिकारो की रक्षा करने एवं एक सम्मानित नागरिक के रुप में जीवन यापन करने का सबसे बड़ा हथियार है।
विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, सी0ई0ओ0 डाॅ0 डी0एन0राव एवं परिसर निदेशक डा प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो0 पीयूष पाण्डे, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ0 अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंह, अमित फ्रांसीस, सचिन, अंजलि शर्मा, सी0पी0 कुशवाह, मारूफ चैधरी, मनोज कुमार, अभिषेक सिंह, कुलदीप, राकेश, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश

Mrtdarpan@gmail.com

डॉ दर्शन हॉस्पिटल मेरठ ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए फ्रांस की कंपनी से किया करार

25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू होगी।

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News