स्नातक एवं शिक्षक चुनाव है महत्वपूर्ण, करें मतदान
मेरठ दर्पण- मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव के सम्बन्ध में मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्रीनगर मण्डल के ए-ब्लाॅक में मतदाताओं सेे डोर टू डोर जनसम्पर्क कर स्नातक चुनाव हेतु दिनेश कुमार गोयल एवं शिक्षक चुनाव हेतु श्रीचंद शर्मा के नाम के सामने 1 लिखकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का आग्रह किया। मतदाता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका मत चुनाव में अति आवश्यक है साथ ही उच्च सदन की महत्ता भी बताई। आगे कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के हित में समर्पित है। इस मौक पर शास्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, पार्षद राजेश रूहेला, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, सुधीर मलिक, पंकज कतीरा, हर्ष पाठक, नीरज शर्मा, राजेन्द्र सिंह, पप्पी, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहें।