हमने वर्ष 2020 में 100 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबन्ध किये – डॉ0 सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन
मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा समूह को फिर मिली एक बडी उपलब्धि। विश्वविद्यालय की रिसर्च एवं अनुसंधान विंग का विदेशो के 26 नामचीन विश्वविद्यालयो के साथ अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक करार हुआ। इसके साथ ही वर्ष 2020 में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद वेंक्टेश्वरा समूह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध एवं अनुसंधान को बढावा देने के लिए अब तक 102 अन्तर्राष्ट्रीय नामचीन विश्वविद्यालयो/शिक्षण संस्थानो के साथ ’’अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबन्ध’’ करने वाला उत्तर भारत का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया है। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विदेशो में भारतीय छात्र-छात्राओ को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि हम लगातार अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के मुताबिक ट्रैड प्रोफेशनल तैयार कर देश एवं विदेशो में इनको एक सुरक्षित कैरियर देने की दिशा में लगातार काम कर रहे है। कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 (डॉ0) पी0के0 भारती एवं डॉ0 श्वेता पी0 नागा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ0 अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश सिंह, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, प्रदीप कुमार, अमित फ्रांसीस, सचिन, अंजलि शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।