मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस की ड्रोन से नजर

मेरठ में सड़क पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस की आसमानी निगाह है ।यानी जो सड़क पर मास्क नहीं पहन के निकलेगा उसका पुलिस चालान कर सकती है ।ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ऐसे लोगों की तस्वीरें ले रही है जो सड़क पर लापरवाही बरत रहे हैं और जानबूझकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं ।
तस्वीरें मेरठ की हापुड़ अड्डा चौराहे की है। मेरठ का हापुड अड्डा शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है । इसी चौराहे से सटे भगत सिंह मार्केट पेठ एरिया है । यहां पर लोगों की भीड़ देखकर कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा हमेशा बना रहता है ।लेकिन मेरठ पुलिस में आज इस इलाके में ड्रोन से कानून का उल्लंघन करने वालों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली ।जिसके बाद ऐसे लोगों को चिन्हित कर के मौके पर चालान भी किया गया ।खुद सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने ड्रोन कैमरे की मदद से सड़क पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस और कैमरे को देखकर लोगों ने खुद ब खुद मास्क लगा लिया । कुछ ने मुंह पर कपड़ा ढक लिया तो कुछ ने अपने चेहरे छुपाने शुरू कर दिए। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ बेशर्म लोग ऐसे नजर आए जो पुलिस को देखने के बावजूद भी कानून का पालन करने से गुरेज बरत रहे थे। पुलिस ने ऐसे कई लोगों का मौके पर ही चालान कर डाला ।पुलिस अधिकारियों की मानें तो सख्ती के बावजूद भी कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की सख्ती और कोरोना के खतरे से भी ऐसे लोगों को डर नहीं लगता।मीडियाकर्मी जब चौराहे पर पुलिस के अभियान की कवरेज कर रहे थे तो ऐसे कई लापरवाह लोग कैमरे में भी कैद हो गये।

Related posts

यूक्रेन से लोटी छात्रा का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Ankit Gupta

एनवायरमेंट क्लब ने शुरू किया “चलो मिलकर एक पौधा रोपें” अभियान, अगले चार माह तक लगाए जाएंगे कई पेड़

किसानों को बिचौलियों से निजात दिलाएगा कृषि विधेयक- सोमेन्द्र तोमर

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News