मेरठ करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे द्वितीय कारपोरेट क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में मेरठ वारियर्स ने शानदार जीत दर्ज की। मंगलवार को मैच का उद्घाटन कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश कौशल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले खेलते हुए पहलवान क्रिकेट क्लब औरंगाबाद की टीम 16 ओवर में मात्र 78 रनों पर आउट हो गई। जिसके जवाब में मेरठ वारियर्स ने 10 ओवर में ही 83 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया की कल डीएमसीसी व मेरठ ब्लास्टर के बीच मैच खेला जायेगा।
previous post