मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात प्रिय शुरू  

30 नवंबर को बड़े उल्लास के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु नानक देव जी  का प्रकाश पर्व

मेरठ दर्पण मेरठ(सुरेंद्र सिंह)- 30 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के आगमन पूरब के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कंकरखेड़ा के तत्वधान में आज से प्रभात फेरी का प्रारंभ हो गया है उक्त जानकारी देते हुए बताया गया श्री गुरु नानक देव जी उच्च नीच जाति पाती भेदभाव को मिटाकर मानव जगत को प्यार और एकता के सूत्र में पिरो कर एक ईश्वर का मार्ग दिखाने वाले जगद्गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से 30 नवंबर को मनाया जा रहा है जो कि पूरे संसार भर में बहुत ही प्यार और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा गुरुद्वारा सिंह सभा कंकरखेड़ा के तत्वधान में प्रतिदिन सुबह 5:30 से 28 नवंबर तक  प्रभात फेरी निकाली जाएंगी तथा 30 नवंबर को  को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव प्रातः 9:30 से गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा तथा विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन होगा आज सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई गुरुद्वारा साहिब पर पहुंची जहां पर प्रभात फेरी में शामिल  समूह संगत को चाय और मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया प्रभात फेरी में संगत के साथ मुख्य रूप से गुरबचन सिंह ढिल्लों , तेजवंत सिंह तेजी, मनजीत सिंह कोछड़, हरमिंदर मजीठिया, धीर सिंह, इकबाल सिंह, किशन छाबड़ा, अजीत सिंह ,हरमिंदर कौर, बलवीर सिंह, बहादुर सिंह, गुरमेज सिंह  आदि समूह संगत ने भाग लिया

Related posts

एनसीईआरटी की पुस्तकों के अनाधिकृत मुद्रण व विक्रय के विषय में अपराधियों को शीघ्र पकड़ने व कठोरतम दंड दिलाने की मांग को लेकर आई जी से मिले सपाई

भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को मिला ईसाई समाज का समर्थन

Mrtdarpan@gmail.com

आयुक्त ने की कोविड के संदर्भ में समीक्षा बैठक

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News