मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनसीसी कैसेट्स ने किया पौधरोपण

श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, माधवपुरम की एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनीष गुप्ता के निर्देशानुसार, महाविद्यालय प्राचार्य डा. संध्या रानी के संरक्षण और एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में 10 जुलाई से चलने वाले वृक्षारोपण पखवाड़े के अंतर्गत निरंतर वृक्षारोपण किया गया। कैडेट्स द्वारा अपने आवासीय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया जिनमें कैडेट्स द्वारा आम, अमरुद, आंवला, जामुन, कनेर, अमलतास, बिल्वपत्र जैसे अनेक छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इसके साथ ही एनसीसी यूनिट द्वारा वृक्षारोपण जागरुकता हेतु एक स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान कैडेट दीपांशी बंसल, द्वितीय स्थान सार्जेन्ट इकरा खातून तथा तृतीय स्थान सीनियर अंडर आफिसर मुस्कान वर्मा ने प्राप्त किया। अंडर आफीसर जानवी, सार्जेंट रीनू रानी, आशा, निक्की, रश्मि शर्मा, फातिमा, कैडेट सोनिया सैनी, सपना, रुपाली, शालू, अनमोल चौहान, कनिका वर्मा, आशा, इशिका एवं अंजली सहित 45 कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

Related posts

निजी नर्सिंग होम में लगे ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट, बढ़ायी जाये सुविधाएं-जिलाधिकारी

स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज

Mrtdarpan@gmail.com

लाखों रुपयों की शराब के साथ एक गिरफ्तार,एक फरार

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News