मेरठ- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को मेरठ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि रेलवे संगम और नौचंदी चलाने की संभावनाएं तलाश रहा है। गौरतलब है कि मेरठ से संगम और नौचंदी ट्रेनें करीब आठ महीने से बंद हैं। कोरोना के चलते इन्हें बंद किया गया था। निरीक्षण में उनके साथ दिल्ली डिवीजन डीआरएम सुखमल चंद जैन, सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।