मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पांच लग्ज़री गाड़ियां, भारी संख्या में गाड़ियों के पार्ट्स बरामद,

 

कप्तान की ओर से पुलिस टीम को बीस हज़ार का इनाम घोषित

मेरठ। वाहनों के कटान के लिए बदनाम हो चुके मेरठ के सोतीगंज इलाकें में चोरी की गाड़ियां काटे जानें की खबरे अक्सर आती रहती है। वहीं पुलिस पिछले कई दिनों से इस धंधें से जुड़ें लोगों पर शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस ने पाॅच लग्ज़री गाड़ियां व चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बरामद करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य तीन लोगों की तालाश में दबिशें जारी है।
सोमवार को सदर बाज़ार थानें में हुई पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी दी कि एसएसपी मेरठ के आदेश के बाद वाहन चोरों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के अंर्तगत एसपी क्राईम व एएसपी कैंट इरज राजा द्वारा सूचना के बाद दूसरे राज्यों में चोरी की गाड़ियों के इंजन व चैसिस नंबर बदलकर बेचनें का गोरखधंधा करनें वाले हाजी इकबाल के घर व गोदाम से छापेमारी करते हुए पाॅच लग्जरी गाड़ियां, 51 गाड़ियों के इंजन, 20 दूसरे वाहनों की चेसिस व 30 एसीएम समेत कटे हुए पार्ट्स बरामद किये। इनकी फोरेंसिंक लैब में जांच कराई गई तो वाहन 1सफेद इनोवा कार, 2 सफेद महेन्द्रा थार, 3 सफेद हुंडई आई-10 कार, 4 महिन्द्रा थार, 5 सफेद बुलेरो के चेसिस नंबर या तो घिसे हुए मिले या फिर उनकी चेसिस के साथ छेड़छाड़ करते हुए नंबर बदले गए है। जांच में साबित होनें के बाद पुलिस नें हाजी इकबाल पुत्र मो0 उमर, अफजाल, अबरार, इमरान सभी पुत्र इकबाल निवासी पटेल नगर थाना देहली गेट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से पुलिस ने एक आरोपी अबरार पुत्र इकबाल निवासी पटेल नगर को गुरूद्वारा रोड के पास से उसके गोदाम पर दबोच लिया। पुलिस अब फरार आरोपियों की तालाश में जुटी है। मामलें का खुलासा करनें वाली पुलिस टीम जिसमें सदर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह, गौरव राना थाना सदर बाज़ार, अरविंद कुमार, दीपक कुमार व जितेन्द्र कुमार को एसएसपी मेरठ की ओर से 20 हज़ार रूपयें का इनाम देनें की घोषणा की गई है।

Related posts

राष्ट्रीय मानव एकता संघ ने डॉ राजीव पावर को कैंट विधान सभा अध्यक्ष चुना

एनवायरमेंट क्लब ने आयोजित किया अर्थ डे सम्मिट, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई पर्यावरण पर चर्चा

Ankit Gupta

विश्व स्वास्थय दिवस पर वेंक्टेश्वरा में ’’हैल्थ फॉर यूनिवर्स’’ विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News