25 नवंबर से शुरू होगी युवा रोजगार यात्रा।
मेरठ दर्पण मेरठ- दीपावली के अवसर पे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने एलान करते हुए कहा कि 25 नवम्बर से 15 दिसंबर तक वे सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 100 गांवों में जायेगे , वहां जाकर युवाओं से मिलेंगे, उनसे संवाद करेंगे और एक गांव से 100 लोगो को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ेंगे। अमित जानी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क हादसों से हो रही असंख्य मौतों से व्यथित होने के कारण इस बार वे दीपावली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम नही कर सके लेकिन 25 नवम्बर से लेकर 15 दिसंबर तक वे रोज 5 गांव में जाकर युवाओं से संवाद करेंगे, इसके लिए युवा रोजगार यात्रा शुरू की जाएगी और लक्ष्य बनाकर सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 100 गांवों में जायेगे, अमित जानी ने कहा कि युवा रोजगार यात्रा के जरिये वे एक गांव से 100 ऐसे युवाओं का चयन करेंगे जिनमे काबलियत है, लेकिन उनकी न कोई जॉब है ना कोई रोजगार है, इस तरह से 100 गांवों से वे 10000 युवाओं को चयनित करेंगे और 21 दिसंबर को उनका पंजीकरण जमा करेंगे और इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले 31 मार्च 2021 तक 10000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। अमित जानी ने कहा कि युवाओं में बहुत काबिलियत है, वे किसी भी क्षेत्र में धमाल मचा सकते है, बड़े से बड़ा काम कर सकते है मगर अफसोस देश के नेता उनको पकोड़े तलने की सलाह देकर हतोत्साहित ही करते रहे है