मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सिवालखास क्षेत्र के 10000 युवाओं को रोजगार देंगे – अमित जानी

25 नवंबर से शुरू होगी युवा रोजगार यात्रा।

मेरठ दर्पण मेरठ- दीपावली के अवसर पे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने एलान करते हुए कहा कि 25 नवम्बर से 15 दिसंबर तक वे सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 100 गांवों में जायेगे , वहां जाकर युवाओं से मिलेंगे, उनसे संवाद करेंगे और एक गांव से 100 लोगो को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ेंगे। अमित जानी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क हादसों से हो रही असंख्य मौतों से व्यथित होने के कारण इस बार वे दीपावली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम नही कर सके लेकिन 25 नवम्बर से लेकर 15 दिसंबर तक वे रोज 5 गांव में जाकर युवाओं से संवाद करेंगे, इसके लिए युवा रोजगार यात्रा शुरू की जाएगी और लक्ष्य बनाकर सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 100 गांवों में जायेगे, अमित जानी ने कहा कि युवा रोजगार यात्रा के  जरिये वे एक गांव से  100 ऐसे युवाओं का चयन करेंगे जिनमे काबलियत है, लेकिन उनकी न कोई जॉब है ना कोई रोजगार है, इस तरह से 100 गांवों से वे 10000 युवाओं को चयनित करेंगे और 21 दिसंबर को उनका पंजीकरण  जमा करेंगे और इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले 31 मार्च 2021 तक 10000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। अमित जानी ने कहा कि युवाओं में बहुत काबिलियत है, वे किसी भी क्षेत्र में धमाल मचा सकते है, बड़े से बड़ा काम कर सकते है मगर अफसोस देश के नेता उनको पकोड़े तलने की सलाह देकर हतोत्साहित ही करते रहे है

Related posts

प्रदेश सरकार ने की मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

मलियाना में लकड़ी सेंटरिंग के गोदाम में लगी आग

Mrtdarpan@gmail.com

वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल’’ को मिली सी0बी0एस0ई0 की मान्यता

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News