मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सोमेन्द्र तोमर ने शास्त्रीनगर में ओपन जिम का किया उद्धघाटन, कर्मवीरों को किया सम्मानित

व्यायाम ही जीवन का आधार है- सोमेन्द्र तोमर

मेरठ- शास्त्रीनगर एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर ने रविवार को ओपन जिम का उद्घाटन फीता काटकर किया। उपरांत प्रकृति संरक्षण वातावरण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर द्वारा एक अंजीर के पौधे का रोपण करके यह संदेश दिया कि अगर इच्छा शक्ति प्रबल हो तो किसी भी तरह के वातावरण में कोई भी पौधा हम विकसित कर सकते हैं। पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रदीप को पर्यावरण प्रेमी ,”एक सोच परिवर्तन की ओर” संस्था के अध्यक्ष राकेश तोमर को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग, नवीन अरोड़ा को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एवं क्लब 60 के संस्थापक महेश रस्तोगी को भी उत्कृष्ट प्रबंधन एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यायाम ही जीवन का आधार है। प्रकृति के प्रति आपका यह सहयोग अत्यधिक सराहनीय है। डी कंपोस्ट खाद के माध्यम से व नई-नई तकनीकों के द्वारा जो आपने पौधों की कार्यशाला बनाई है यह केवल यहां तक सीमित नही रहनी चाहिए। इस प्रकार की व्यवस्था व बागवानी तकनीक को आपको पूरे जनपद में विस्तारित करना होगा इसके लिए जो भी हर संभव सहायता की आवश्यकता होगी वह उसके लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, विनोद भारतीय, डॉ. वकुल रस्तोगी, डॉ. नीरज सिंघल, नितिन सचदेवा, सीपी सिंह, अजय मित्तल, अमरजीत सिंह, नवीन अरोड़ा, संजीव अग्रवाल, सुधीर शर्मा, सुधांशु सिंघल, बृजपाल सिंह, इन्द्र विजय, केशव सिंघल, राकेश तोमर, आशु रस्तोगी, पप्पू राठी आदि मौजूद रहे।

Related posts

हाथों में तिरंगा लेकर गांधी आश्रम से दांडी मार्च निकाला

एलएलएम एक साल के पाठ्यक्रम के लिए ब्रोशर रिलीज समारोह।

Mrtdarpan@gmail.com

अग्रवाल समाज महासभा रजिस्टर्ड जिला मेरठ ने घूमघाम से मनाया तीज उत्सव

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News