मेरठ। शुक्रवार को मेरठ जिले के बच्चा पार्क में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया । तत्पश्चात तिरंगे के सामने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और राष्ट्रीय रक्षा की शपथ ली उपस्थित लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के लिए समर्थन में अपने हस्ताक्षर करके संगठन के जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को नाम भेजे। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने छोटी दिवाली के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे एक साथ देश भर के 3000 स्थानों पर शपथ दिवस का प्रतिज्ञा दिवस का आयोजन किया। जिसमें तीन लाख कार्यकर्ता जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग हेतु प्रतिज्ञा लेकर अपने हस्ताक्षर प्रधानमंत्री भारत सरकार के पास भेजे। आपको बता दें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले 7 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में लगातार अभियान चला रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान को 125 सांसदों और अनेक केंद्रीय मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है संगठन का प्रतिनिधिमंडल भारत के राष्ट्रपति जी को मिलकर उन्हें जनसंख्या नियंत्रण कानून विशेषज्ञ अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं। शपथ लेने के दौरान हरीश पराशर ,अशोक ,आशीष सिंह, सोमपाल ,रविंद्र गोयल ,दीपक शर्मा, चैन सिंह बालियान जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।