मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

बीमारी व लक्षण को न छुपाये, जांच व ईलाज कराये-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने की व्यापारी संगठनो व सहकारी आवास समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

व्यापारी संगठन व आवास समितियां आमजन को माॅस्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने को करें प्रेरित-जिलाधिकारी

मेरठ- बचत भवन में व्यापारी संगठनो व सहकारी आवास समितियों के प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक में जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि माॅस्क पहनने व सोशल डिस्टेनसिंग के पहनने में सभी व्यापारी संगठन व आवास समितियां सहयोग कर आमजन को आवष्यक रूप से माॅस्क का उपयोग करने व सोषल डिस्टेनसिंग का पालन करने को प्रेरित करें तथा इस संबंध में अपने नियंत्रणाधीन व क्षेत्रान्तर्गत इसको अमल में लाये। उन्होने कहा कि किसी को भी अपनी बीमारी व लक्षण नहीं छुपाना चाहिए तथा अपनी जांच व ईलाज कराना चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल व लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कालेज में कोरोना की निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि अगर किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान या कार्यालय में कोई व्यक्ति कोरोना पाजिटीव निकलता है तो उसके संपर्क में आये व्यक्तियो की जांच करायी जाती है व प्रतिष्ठान या कार्यालय को सैनेटाईज कर 24 घंटे के लिए ही बंद किया जाता है उसके बाद वह फिर से खोल दिया जाता है।
इस अवसर पर मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी डा0 आशोक तालियान, साकेत सहकारी आवास समिति के अनिल कुमार, जनकपुरी सहकारी आवास समिति के नरेन्द्र ढ़ाका, दामोदर सहकारी आवास समिति के सोमदत्त त्यागी, अक्षयपुरम सहकारी आवास समिति पल्लवपुरम के अवधेष सरोज, सदर, आबूलेन व सैन्ट्रल मार्केट आदि व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

इलेक्ट्राॅनिक कांटे से ही क्रय केन्दों पर तौला जाये किसानो का गेहूं-जिलाधिकारी

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मनाया  गया पृथ्वी  दिवस

Ankit Gupta

टीपी नगर से अतिक्रमण हटाने के मामले में व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त को घेरा।

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News