मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बाल विकास परियोजना समिति की बैठक

प्रदेश सरकार ने लिया बच्चो, गर्भवती व धात्री महिलाओं को कच्चा राषन वितरित करने का निर्णय-जिलाधिकारी

मेरठ -प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से कच्चा (ड्राई) राशन वितरित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि जनपद में 0 से 06 वर्ष के 01 लाख 56 हजार से अधिक बच्चों को व 48 हजार से अधिक गर्भवती व धात्री महिलाओं आदि को वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि राषन वितरण पारदर्षी ढ़ग से व मानक अनुरूप किया जाये। वितरण में लापरवाही पर कार्यवाही की जायेगी। वितरण 09 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बाल विकास परियोजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के विकास एवं गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी आवष्यकताओं की समग्र रूप से पूर्ति हेतु एकीकृत बाल विकास सेवायें प्रारंभ की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि जनपद में 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों में ग्रामीण क्षेत्र में 94329 व शहरी क्षेत्र में 17488 तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों में ग्रामीण क्षेत्र में 38665 व शहरी क्षेत्र में 6026 बच्चे है। गर्भवती व स्तनपान कराने वाली धात्री महिलाओं में ग्रामीण क्षेत्र में 40819 व शहरी क्षेत्र में 7306 है। इन सभी को मानक अनुसार कच्चे राशन का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गंभीर श्रेणी (रेड कैटेगरी) के बच्चों व ऐसी 11 से 14 वर्ष की किषोरियों जो किसी कारणवश अभी स्कूल नहीं जा रही है, को भी कच्चे राशन का वितरण मानक अनुसार किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में 2076 आंगनबाडी केन्द्र है।
इस अवसर पर सीडीओ ईशा दुहन, पीडी डीआरडीए भानू प्रताप सिंह, डीडीओ दिग्विजय नाथ तिवारी, बीएसए सत्येन्द्र ढ़ाका, डीपीआरओ आलोक सिन्हा, मंडी सचिव नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

आम आदमी पार्टी द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ  विरोध-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

Ankit Gupta

दिल्ली: मूसलाधार बारिश से बुरा हाल, कई विमानों का रूट डायवर्ट,गाजियाबाद में धंसी सड़क

जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी की उपस्थिति में महात्मा गांधी सभागार में कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को ग्रहण करायी गयी शपथ

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News