मेरठ दर्पण मेरठ- पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने कहा दीपावली का त्योहार जिसमें मात्र 3 दिन बाकी हैं पटाखा व्यापारी बडी संख्या मे करोड़ों रुपए के पटाखे सरकार को टैक्स/जीएसटी देकर खरीद चुके हैं परंतु अचानक से एनजीटी के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में पटाखे बैन करने से व्यापारियों का करोड़ों रुपया बर्बाद हो गया है लॉकडाउन से पीड़ित व्यापारी दीपावली के त्यौहार पर व्यापार में बहुत उम्मीद लगाए बैठा था परंतु एनजीटी के दीपावली से 5 दिन पहले आए फैसले ने व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है जिसमें छोटे तथा मझोले व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।
पंडित आशु शर्मा ने कहा की एनजीटी अथवा सरकार के द्वारा 2 महीने पहले भी यह बैन लगा दिया जाता तो व्यापारी करोड़ों रुपए के पटाखों की खरीदारी नहीं करता एनजीटी तथा सरकार की गलत नीतियों का सर्वाधिक नुकसान व्यापारी वर्ग को हुआ है सरकार की गलत नीतियां ही व्यापारियो को अपराधी बनाने पर तुली है अब व्यापारी माल ना बेचे तो उसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा तथा माल बैचे तो पुलिस अपराधी बताएगी।
पं0 आशु शर्मा ने कहां व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पटाखा व्यापारियों की स्थिति को देखते हुए सरकार मुआवजा दे तथा हल्के पटाखे व ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति प्रदान करें।
अन्यथा पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों में सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से सरदार मंजीत सिंह कौछड, सुमेर सिंह धार, जिलाध्यक्ष विजय ओबरॉय, धर्मेंद्र मलिक, नीरज कौशिक,शन्नी गुप्ता, मनीष शर्मा, पियुष वषिष्ठ, हाजी शारिक,विजय राठी, संजु त्यागी, अलमास खान,अमित राना आदि मौजूद रहे।
previous post