मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठशिक्षा

सीसीएसयू ने 24 नए कॉलेजों को प्रदान की संबद्ध

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में सोमवार को सोशल डिस्टेसिंग के साथ विवि के बृहस्पति भवन में विवि कुलपति प्रो.एनके तनेजा की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर वार्ता कर निर्णय लिए गए। बैठक में जहां शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने पर मोहर लगाई गई।

इस दौरान 24 कॉलेजों को नवीन संबद्धता प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया और कहा गया कि सत्र 2020-21 के लिए किसी भी कॉलेज को नवीन संबद्धता प्रदान करने के लिए कोई भी पैनल गठित नहीं किए जाएगा। बुलंदशहर जतन स्वरूप कॉलेज सिकंदराबाद बीएड सेल्फ फाइनेंस में प्रो. जगबीर भारद्वाज ने चयन समिति का सदस्य होते हुए भी अपने भाई का चयन किया।

प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक बनने की अर्हता पूर्ण न करने पर भी परीक्षक बनाए जाने के संबंध में की गई अनियमित्ता पर जांच के लिए कार्य परिषद ने तीन सदस्य समिति का गठन किया है। बैक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सुशील कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार, प्रो.बीरपाल, प्रो. एसएस गौरव, प्रो.जयमाला, प्रो.एवी कौर, प्रो. अल्पना, प्रो. जगबीर भारद्वाज, प्रो. अनिल मलिक, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. सुधीर कुमार प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इनकी हुई है नियुक्तियां

आईबीएस विभाग

  • असिस्टेंट प्रोफेसर: रवि प्रकाश एवं शिवानी
  • आफिस सुपरीटेंडेंट: अनुज कुमार
  • कंप्यूटर आपरेटर: शिवम त्यागी

होम साइंस विभाग

  • असिस्टेंट प्रोफेसर: निधि चौधरी
  • एससीआर आईईटी
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: सौरभ गौड

डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्टेट्रीव एंड प्लानिंग: डॉ.धमेंद्र कुमार

कंप्यूटर सेंटर विभाग

  • सिनियर प्रोग्रामर: अनिमेष कुमार
  • दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल
  • आफिस सुपरीटेंडेंट: निधि गर्ग
  • मेट्रन: ममता सैनी, रमिता, मीनाक्षी
  • विधि अध्ययन संस्थान
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट: तरूण कुमार

अन्य विभागों में

  • आफिस असिस्टेंट: रूबी चौधरी, साहिल तरीका, ललित कुमार, मयंक, राहुल, विशाल कुमार
  • चतुर्थ श्रेणी: सुमित शर्मा, सागर सिंह पटवाल, आकाश, आदेश, दीपक, शुभम

Related posts

सोमेन्द्र तोमर ने नियुक्त किये विधानसभा अधिकारी

Ankit Gupta

भाजपा युवा मोर्चा ने वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सिन लगवाई

विश्व साक्षरता दिवस पर वेंक्टेश्वरा में सेमीनार एवं साक्षरता जागरुकता रैली का आयोजन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News