वेंक्टेश्वरा ’’स्कूल ऑफ नर्सिंग’’ में ’’दीक्षारम्भ-2020’’ का शानदार आयोजन
पिछले तक दशक (दस वर्षो) में वेंक्टेश्वरा ने क्वालिटी एजूकेशन के दम पर तीस हजार से अधिक युवाओ को एक शानदार कैरियर विकल्प देकर स्वावलम्बी बनाने का काम किया- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
मेरठ। दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीटयूट परिसर में सत्र-2020 मे नवप्रवेशित/नवान्गुतक छात्र-छात्राओें के लिए आयोजित ओरिऐन्टेशन कार्यक्रम ’’दीक्षारम्भ-2020’’ का शानदार शुभारम्भ हुआ।
’’विश्वविद्यालय के डॉ0 सी0वी0 रमन ऑडिटोरियम में आयोजित वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग ’’दीक्षारम्भ-2020’’ समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमेन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 (डॉ0) पी0के0 भारती ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समूह चैयरमेन डॉ0 सुधीर गिरि ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीक्षारम्भ सिर्फ स्कूली शिक्षा नहीं बल्कि यह चरित्र निर्माण, आत्म-विश्वास एवं राष्ट्र प्रेम के संगम का शुभारम्भ है।
’’राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’दीक्षारम्भ-2020’’ का सही मतलब यह है कि आप उच्च शिक्षा को उच्च जीवन मूल्यों एवं चरित्र निर्माण की दीक्षा के साथ आरम्भ करे। उन्होने जीवन में सकारात्मक नजरिया (पॉजिटिव एटीट्यूट) एवं समय प्रबन्धन (टाईम मैनेजमेन्ट) पर आगे बढते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा।’’
’’विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डॉ0) पी0के0 भारती ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, तो आप सब देश की भविष्य निधि है। कोई भी राष्ट्र तब तक शक्तिशाली नहीं हो सकता, जब तक उसकी शिक्षा प्रणाली मजबूत न हो।’’
इस अवसर पर कुलाधिपति के निजी सचिव अरूण गोस्वामी, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, पी0आर0ओ0 स्मृति श्रीवास्तव, प्रतिकुलाधिपति के निजी सचिव सचिन, कुलपति के निजी सचिव अमित फ्रांसीस, मारूफ चौधरी, विशाल शर्मा, अरूण, लोकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, नर्सिंग स्टॉफ एवं स्टूडेन्ट आदि लोग उपस्थित रहे।