मेरठ दर्पण मेरठ- समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक का आयोजन किया ये बैठक समाजवादी पार्टी के जेल रोड स्थित कार्यालय पर हुई।बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता व छात्र नेता उपस्थित रहे । बैठक में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चुनाव के विषय में वार्ता की उन्होंने कहा जिला पंचायत के चुनाव नज़दीक है और हमें इन चुनावों में कड़ी मेहनत करनी है क्योंकि जिला पंचायत चुनाव की जीत के बाद ही हमारी सरकार सत्ता में आ सकती है। उन्होंने बताया कि सबसे पहला मुद्दा हमारा शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव की पूर्ण स्तर पर तैयारी कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाना होगा जहाँ उन्होंने सब्ज़ियों सहित सभी चीज़ों के बढ़ते दामों द्वारा कमरतोड़ महँगाई के विरुद्ध प्रस्ताव निंदा प्रदर्शन करने पर विचार किया और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था अपहरण लूट डकैती आदि से जनता में भारी रोष व्यक्त है प्रदेश में जंगलराज के विरुद्ध प्रस्ताव दिए। जानू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें कड़ी से कड़ी मेहनत चुनावी मैदान में करनी होगी और अपनी पार्टी को सत्ता में लाना होगा तभी इस जंगल राज जनता को राहत मिल पाएगी बैठक में आए सभी पदाधिकारियों नहीं है न अपनी अपनी बात रखी और कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत के लिए जुटाया।
previous post