सोमेन्द्र तोमर ने हमारी विचारधारा पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मेरठ- मलियाना मंडल के दिल्ली रोड़ स्थित लाल बाग मंडप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मेरठ दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य वक्ता विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने विषय ‘आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा’ पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सर्वप्रथम पार्टी की नीतियों से लोगो को अवगत कराया और कहा कि आजादी के उदघोष के लिए जिस राष्ट्र्वादी विचारधारा का उदय हुआ था स्वतंत्रता के बाद कही न कही उस विचारधारा का परिवारवाद और ब्रिटिश हुकूमत से प्रभावित पश्चिमी विचारधारा के द्वारा दमन किया गया। उन्होंने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एक ऐसी विचारधारा को जाग्रत किया जो हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्र्वादी मूल्यों को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को परम् वैभव तक ले जाने में सहायक हो, आज ये विचारधारा सम्पूर्ण विश्व को अपने ज्ञानपुंज के प्रभाव से प्रकाशमय कर रही है। साथ ही कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व का बोध कराया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, महामंत्री विजय विश्वकर्मा, सुमित सैनी, पार्षद वीर सिंह सैनी, प्रमोद दीक्षित, मोहित कश्यप, अशोक राणा, कैलाश भारती, सीमा जाटव, अरविंद, बिजेन्द्र सैनी, महेश, मंगल सैन, कैलाश चंद, नवीन खटीक, मनोज कश्यप, रमेश पाल, जयप्रकाश लोधी, हरीश ठेकेदार, हीरा लाल प्रजापति, डॉ. सुनीता सैनी, कुसुम लता, पूनम आदि मौजूद रहे।