बागपत- महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, बागपत द्वारा प्रख्यात स्वतन्त्रता सेनानी, वैश्य समाज के महानायक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद श्री बनारसी दास गुप्ता जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
इस अवसर पर बड़ौत नगर पर स्थित जिला कार्यालय पर समिति पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और सभी ने बाबू बनारसी दास के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गोष्ठी में बोलते हुए समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता ने कहा की बाबू बनारसी दास जी ने पूरा जीवन समाज को एकत्रित करने मैं लगाया उनका बलिदान वैश्य समाज हमेशा याद रखेगा इस अवसर पर समिति जिला अध्यक्ष राम मोहन गुप्ता ने कहा की वर्तमान समाज को बाबूजी जैसी महान व्यक्तित्व की आवश्यकता है।
डा योगेश जिंदल ने कहा कि बाबु जी ने पूरा जीवन समाज के लिए न्योछावर कर दिया।
सत्यपाल अग्रवाल ने बनारसी दास को समाज का प्रेरणास्रोत बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर राकेश गर्ग व संचालन नितिन गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर मास्टर राकेश गर्ग, मनीष गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, लक्ष्मीकांत गोयल, नितिन सिंघल, मनोज गुप्ता, प्रियाशु गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, वैभव गुप्ता, विवेक गुप्ता, नीरज गर्ग, आकाश गुप्ता विकास गुप्ता आदि ने भी श्रृद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
previous post