मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के ट्रांसपोर्टर का बेटा दिल्ली से बरामद हआ। पुलिस की टीम बच्चे को लेकर मेरठ के लिए हुई रवाना हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि अपहरण नहीं हुआ। पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही पूरा मामला समझ आएगा।
शास्त्री नगर के सेक्टर 12 में मोहम्मद आसिफ परिवार के साथ रहते हैं, हापुड़ में आसिफ का ट्रांसपोर्टर का काम है। सोमवार को आसिफ के पिता हसरत अली की तबीयत अचानक बिगड़ गई, हजरत अली किठौर के राधना गांव रहते हैं। रोजाना की तरह आसिफ अली ट्रांसपोर्ट पर गए थे, उसी समय आशिक की पत्नी एक बेटे को लेकर राधना में चली गई। उस समय घर पर आसिफ अली का बेटा 15 वर्षीय आरिफ और 13 वर्षीय बेटी आयशा मौजूद थी।
आयशा ने पुलिस को बताया दोपहर को खेलते हुए मकान की छत पर चली गई थी। उस समय आरिफ नीचे खेल रहा था। दोपहर को करीब 1:45 बजे अचानक की आसिफ के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। इसका पता चला कि रंगदारी मांगी। उस समय मोबाइल आसिफ की बेटी आयशा के पास था। मैसेज को देख कर आयशा पिता को मामले की जानकारी दी। उसके बाद आसिफ समेत परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। अपहरण की सूचना पर एसपी सिटी नौचंदी थाना पुलिस और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस पूरे मामले की छानबीन की