मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति रजि० की एक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

 बागपत- जिलाध्यक्ष राममोहन गुप्ता के निवास स्थान पर आहूत की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे समिति सस्थापकं अमित अग्रवाल व डा राजीव गुप्ता उपस्थित हुए , बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश मोहन गर्ग एवं सचालनं प्र्रदेश मंत्री सचिन गुप्ता ने किया,
समिति संस्थापक अमित अग्रवाल ने कहा कि आज वैश्य समाज के लाखो करोडो सगठनं बने हुए है काफी प्रयासो के बाद भी उनको एक मंच पर ईकटठे नही कर पाये उसके लिए जरूरी है कि समाज के महापुरूषो के मंदिर बनाकर सबको एक मंच पर लाया जाये क्यो की सगठनं से कोई एक दूसरे से जुडे ना जुडे लेकिन आस्था से जरूर जुडेगे , आज देश विदेशो मे वैश्य समाज के मंदिर नाम मात्र को है , हमे जरूरत है कि वैश्य समाज के महापुरूषो के मंदिर बनाकर समाज को एकजुट व बच्चो मे सस्कारं पैदा किये जाये , आज उसी कडी मे महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट का निर्माण करके भगवान अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी मंदिर निर्माण का बीडा उठाया हुआ है , समिति का उददेश्य है की भगवान अग्रसेन जी के एक रूपया एक ईटं के सिद्धातं का पालन करते हुए प्रत्येक वैश्य समाज के परिवार का सहयोग मंदिर निर्माण कार्य मे जरूर लगा हो ,
प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता ने कहा की समिति ने निर्णय लिया है कि महाराजा अग्रसेन मंदिर निर्माण के लिए सभी जिलो मे प्रमुख प्रचारक नियुक्त जाये ,जो भगवान अग्रसेन जी की सेवा मे अपने अपने जिले के वैश्य समाज को मंदिर निर्माण कार्य से जोडने का कार्य करें
समिति प्रदेश मंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि मंदिर निर्माण मे सहयोग करने हेतू महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट का बैकं एकाउटं खोला गया है जिसमे सभी वैश्य बंधु से अपील है कि अपनी क्षमतानुसार सहयोग कर सकते है ।
सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरूण बसलं कहा कि वैश्य समाज के लिए गर्व का विष्य है कि पहली बार वैश्य समाज के मंदिर बनने जा रहा है , मंदिर से वैश्य समाज के सभी सगठनं एकजुट होगे ओर बच्चो मे भी अपने समाज के देवी देवताओ एवं महापुरूषो के लिए ज्ञानार्जन होगा।
समिति प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव गुप्ता ने बताया कि हर जनपद में प्रचार प्रमुख बना दिये गये है जोकि मन्दिर निर्माण में जनपदवार अपनी भूमिका निभायेंगे जिसमें वीएन हाडा को शहाजहापुर प्रमुख, वीरेंद्र रस्तोगी को बिजनोर प्रमुख, डा मनोज गोयल को मेरठ मंडल प्रमुख , राममोहन गुप्ता को बागपत प्रमुख, मयकं सिघलं को मेरठ प्रमुख, मुकेश गुप्ता को बिजनौर प्रमुख, संजीव अग्रवाल को अलीगढ प्रमुख, कमल अग्रवाल को उत्तराखंड प्रमुख, अमित मित्तल को हरियाणा प्रमुख, मनीष मित्तल को शामली प्रमुख, नदंकिशोर मित्तल को शामली प्रमुख, संजय सिघलं को हरिद्धार प्रमुख, ओमप्रकाश गुप्ता को हिडौनं-राज्यस्थान प्रमुख, योगेन्द्र गोयल को मथुरा प्रमुख, जनीश अग्रवाल को मुम्बई प्रमुख, कृष्णकुमार गोयल को आगरा प्रमुख, राकेश गुप्ता को मुरादाबाद प्रमुख, रूपेश मित्तल को बदायू प्रमुख, अनिल सिंघल को गाजियाबाद प्रमुख,
बागेश गुप्ता को मेरठ देहात प्रमुख, अनुराग मांगलिक को मेरठ शहर प्रमुख, विपिन माहेश्वरी को बागपत देहात प्रमुख बनाया गया है
बैठक में बागपत कार्यकारिणी ने सभी अतिथियो के सैनैटाईजर से हाथ धुलवाये ओर पूरे कक्ष को सेनेटाइजर किया

Related posts

चतुर्थ मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल – 2020 का समापन सत्र

2625849 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी

वैश्य समाज मेरठ द्वारा बनाया गया मंत्री नन्दगोपाल नन्दी का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News