बरेली-रविवार को मिनी लॉक डाउन में लगातार सैनीटाईजेशन कार्यक्रम के क्रम में सिविल डिफेंस सिविल लाइन्स प्रखंड की जखीरा पोस्ट टीम द्वारा चीफ वार्डन राजीव शर्मा के निर्देशानुसार डोमनी मस्जिद ( डॉ इरफान के क्लिनिक के पीछे, खन्नू मोहल्ला, कुबङी पाखङ ,रेती चौराहा, रेती मन्दिर में,चाँद मस्जिद, मोहल्ला रेती,घेर शेख मिठ्ठू,जसोली ,जखीरा आदि मोहल्लों को पूरी तरह सैनीटाइज किया गया टीम द्वारा सराय चौकी को भी पूर्णतया सैनीटाइज किया गया । टीम में मुख्य रूप से स्टाफ ऑफिसर डॉ उस्मान नियाज़ ,आई.सी.ओ. शज़फर इक़बाल बेग ,पोस्ट वार्डन आसिया अली,डिप्टी पोस्ट वार्डन मुजाहिद अली ,सेक्टर वार्डन असद जैदी,इमरान अली,श्रवण गुप्ता, तारिक अली ,शावेज अली, कमर आलम, शुजात अली,नाजरीन,पोस्ट वाडॆन आसिया अली बरेली सिविल डिफेस आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
previous post