मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मिo मिसo इंडिया 2020 का हुआ आयोजन

मेरठ दर्पण मेरठ-एम एल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आज सेवन एलेवेन होटल, मेरठ मे मिo और मिसo इंडिया 2020 का आयोजन हुवा जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ अधिवक्ता उर्वसी सिंह और मनमानियां सोंग फेम यश राज ने रिबन काटकर किया | जिसमे मॉडलिंग और डांस कम्पटीशन आयोजित किया गया!  मिस इंडिया का ख़िताब सरधना मेरठ की विशाखा जैन के नाम रहा व उपविजेता नेहा गंगवार बरेली और शिखा हरदोई से रही वही मिo इंडिया का ख़िताब अनस अन्सारी ने  अपने नाम किया उपविजेता देव तोमर और अनुराग त्यागी ने रहे व सुपर मॉडल पीलीभीत से प्रगति पांडे और सहारनपुर से सचिन नामदेव व आर्यन रहे । डांस का जजमेंट आदित्य वाइब्रेट ने किया । मॉडल के फैशन डिजाइनर और कोरियोग्राफर  मोहम्मद जावेद, शांतनु तेजवाल, प्रिंसी जैन, सैफू सैफी, रहे मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका राणा व मोनिका यादव रही, एंकर नैना गुलाटी व आयोजक पारुल चौहान रही और  मैनेजमेंट गीता शर्मा ने किया ।मॉडलिंग का जजमेंट प्रिंसेस ऑफ़ इंडिया 2019 पूजा सिंह, गौरी शर्मा मिस इंडिया ब्यूटीफुल और इकरार मलिक मिस्टर इंडिया रनअप  2019 ने किया आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया हापुड़ का शो 22 नवंबर और  मिo मिसo यूo पीo  का शो 30 नवम्बर को मेरठ मे  किया जायेगा कार्यक्रम मे पुष्पांजलि, मुकेश ठाकुर, माही,नीलम, आदित्य गुप्ता, विपुल सिंघल, राजेंद्र चौहान, राधेश्याम गुप्ता, विशाल  खरवार, विशाल चौधरी, साक्षी लाकरा,अरुण कुमार,  सुशांत कुमार डांस कोरियोग्राफर जाकिर हुसैन आदि को सम्मानित किया।

Related posts

शारदीय नवरात्रः मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे, घर-घर में सजा माता का दरबार

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल व अवैध चाकू बरामद

Ankit Gupta

व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जायेगा-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News