मेरठ- सारथी संस्था ने बटजेवरा गांव में जगह जगह जाकर जल संरक्षण के लिए पानी पंचायत कर वहां के लोगों को जागरूक किया। अध्यक्ष कल्पना पांडे ने लोगों को समझाया कि आज हम धरती से निकला हुआ जो पानी पी रहे हैं वह दिन-ब-दिन अब प्रदूषित होता जा रहा है। हम पानी बना तो नहीं सकते लेकिन उसे सहेज कर बचाना ही हमारे लिए बनाने के समान होगा ।इसलिए हम सभी को जल बचाने के प्रयास अपने अपने स्तर पर करते रहना चाहिए ।चाहे वह पर्यावरण से हो, तालाबों की सफाई से, बरसात के पानी को संग्रह करके, या प्रदूषण मुक्त करके किया जा सकता है ।अपने आसपास पौधे लगाएं और जल ,जंगल व जीवन को स्वच्छ बनाएं। आज हर एक गांव को अपना एक तालाब इसलिए दुरुस्त रखना आवश्यक है कि उस गांव में सभी लोगों के नल ,टयूबवेल और हैंडपंप लगातार पानी दे। जब तालाब दुरुस्त होंगे ,तब उस क्षेत्र की धरती पानी से लबालब होगी और सब को पीने का पानी मिलता रहेगा। संस्था के कैण्ट अध्यक्ष ऋषभ सिंह ने सभी ग्राम वासियों को शपथ भी दिलाई कि वह जल बचाने में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देंगे और व्यर्थ किसी को भी पानी बर्बाद नहीं करने देंगे। साथ मे रहीं प्रधानाचार्या ज्योति चौधरी ।
next post