मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा शोभा यादव रहीं

मेरठ-‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत आज शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ की तरफ से छात्राओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संचालित छह दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘आयुध’ के छठवें दिन आज इसका ऑनलाइन समापन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द ने किया। आज प्रशिक्षण के आखिरी दिन आत्मरक्षा अभियान के मुख्य प्रशिक्षक शोतोकाई इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन से शिहान सिराज अहमद ने कैडट्स और छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु महत्वपूर्ण टिप्स और जानकारी प्रदान की। साथ ही आपने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को शिक्षा के साथ सुरक्षा को भी अपने जीवन का अहम् हिस्सा बनाना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द ने कैडेट्स की सराहना करते हुए सभी छात्राओं को सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण को अनिवार्य बताया। कार्यक्रम का संयोजन समिति संयोजक डा. लता कुमार व संचालन डा. भारती शर्मा ने किया। वहीं महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आज  ‘महिला सशक्तिकरण और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व’ के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला रेसलर अलका तोमर और कैंसर सर्वाइवर प्रख्यात चित्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता  ममता दीक्षित ने अपने संघर्षों और सफलताओं का जिक्र करते हुए बालिकाओं और छात्राओं को विषम परिस्थितियों में भी निराश न होकर सफलताओं के नए आयाम गढ़ने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द ने छात्राओं और बच्चियों को महिला कानूनों और योजनाओं की जानकारी रखने तथा इनके प्रति जागरुक रहने और छात्राओं को आयोजित व्याख्यानों से अधिकाधिक जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। आयोजित वेबिनार का संचालन डा. भारती शर्मा एवं डा. अनीता गोस्वामी ने किया। एनएसएस, इकाई-1 कार्यक्रम अधिकारी डा. स्वर्णलता कदम ने सभी अभिभावकों को शपथ दिलवाई। मिशन शक्ति प्रभारी डा. लता कुमार ने वेबिनार का संयोजन और धन्यवाद ज्ञापन किया। वेबिनार का आयोजन जूम एप पर किया गया जिसका सजीव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से महाविद्यालय फेसबुक पेज पर किया गया।
वहीं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द, नोडल अधिकारी मेरठ जनपद के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के अन्तर्गत  महाविद्यालय द्वारा “ लैंगिक असमानता( महिलाओं के साथ भेदभाव)” विषय पर ऑनलाइन अंतर्महाविद्यालयीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मेरठ जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के 18 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।सभी प्रतिभागियों ने लैंगिक असमानता जैसे ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचारों को सुंदर व आकर्षक स्लोगन के रूप में प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 दिनेश चंद, नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति अभियान ने सभी प्रतिभागियों के स्लोगन का अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों के कार्यों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल डॉ. गीता चौधरी (एसो.प्रोफे.- समाजशास्त्र) तथा डॉ. स्वर्णलता कदम (एसो. प्रोफे.- हिंदी ) रहीं । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा शोभा यादव रहीं। द्वितीय स्थान पर सिमरन, बी ए द्वितीय वर्ष एवं कावेरी पांडे बीएड की छात्रा को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान पर पारूल बी ए द्वितीय वर्ष व डिंपल बीएड की छात्रा रहीं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अनुजा गर्ग, रेंजर्स प्रभारी रहीं। कार्यक्रम के संचालन व आयोजन में महाविद्यालय मिशन शक्ति की संयोजक डॉ. लता कुमार, सह संयोजक डॉ. अनुजा गर्ग तथा समिति के सभी सदस्यों डॉ स्वर्णलता कदम, डॉ ममता सागर, डॉ एस पी राना, डॉ भारती शर्मा, डॉ पूनम भंडारी, डॉ जितेंद्र बालियान, डॉ मंजू रानी, डॉ कुमकुम, डॉ विकास कुमार का विशेष योगदान रहा । समस्त आयोजनों में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने अमूल्य योगदान दिया।

Related posts

मेरठ में रालोद नेताओ ने भेजे मुख्यमंत्री को मांग पत्र

Ankit Gupta

कोरोना के बढ़ते मामलों ने रोका होली मिलन समारोह

विनायक विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News